इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन पर 220 दिन बिताकर रविवार को धरती पर लौटे रूसी अंतरिक्षयात्री इवान वैगनर ने अंतरिक्ष से ताजमहल की तस्वीर कैद की थी। वैगनर ने मिस्र के पिरामिडों, पेरू के माचू पिच्चू, ग्रेट वॉल ऑफ चाइना और माउंट एवरेस्ट समेत अन्य स्थानों की तस्वीरें भी ली थीं। वैगनर ने आइकॉनिक जगहों की 20,000 से अधिक तस्वीरें ली थीं।