अंतरिक्ष पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने शुभांशु शुक्ला, कहा- नमस्कार देशवासियों, जय हिंद, जय भारत
short by
/
07:09 am on
Wednesday, 25 June, 2025 इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना होने के बाद भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने स्पेस से कहा, "नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों...40 साल बाद हम वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं...कमाल की राइड है...मेरे कंधे पर तिरंगा है जो मुझे बता रहा है कि मैं आप सबके साथ हूं...जय हिंद, जय भारत।"