दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत तकरीबन $1,21,191.90 पहुंच चुकी है। इसके साथ ही इसके क्रिएटर सतोशी नाकामोतो दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं और उनकी नेटवर्थ ($129 बिलियन) मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी से भी अधिक है। हालांकि, नाकामोतो को आजतक किसी ने देखा नहीं है और उनके पास 10,00,000 बिटकॉइन हो सकते हैं।