Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अंबाला कैंट के सरकारी अस्पताल में खामियां देख भड़के हरियाणा के मंत्री अनिल विज
short by / on Friday, 27 June, 2025
हरियाणा के अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में मंत्री अनिल विज अपने पैर के अंगूठे का एक्स-रे और सीटी स्कैन करवाने पहुंचे जहां खामियां देखकर वह अधिकारियों पर भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, "खामियों की जांच करवाऊंगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा...जो-जो है, उसको टांगूंगा मैं।" उन्होंने कहा, "मैं किसी को नहीं छोड़ूंगा।"
read more at News Hindi