रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी कानपुर से पढ़े ओपनएआई के पूर्व रिसर्चर तृपित बंसल को मेटा ने ₹800 करोड़ के मल्टी-इयर पैकेज पर हायर किया है। बंसल अब मेटा की सुपरइंटेलिजेंस लैब्स के साथ काम करेंगे। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने दावा किया था कि उनकी कंपनी के लोगों को मेटा $100 मिलियन का साइनिंग बोनस ऑफर कर रही है।