आईएफएस अधिकारी प्रवीण कसवां ने भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक होमी जहांगीर भाभा की जयंती पर उनकी एक पार्क में वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन, हिदेकी यूकावा और जॉन व्हीलर के साथ टहलने की तस्वीर शेयर की है। कसवां ने कहा, "होमी जहांगीर भाभा को श्रद्धांजलि...वह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कैंब्रिज से आए थे जिसके बाद भारत में रहकर काम किया।"