Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आईटीडी सीमेंटेशन को मिले ₹1853 करोड़ के ऑर्डर, आज दिखी करीब 8% की तेज़ी
short by Vipranshu / on Wednesday, 25 June, 2025
आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के शेयरों ने बुधवार को 8% चढ़कर ₹873 का नया 52-वीक हाई टच किया। हालांकि, कंपनी के शेयर ₹869 पर बंद हुए। कंपनी को जून में कुल ₹1,853 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। इसमें केरल के त्रिवेंद्रम इंटरनैशनल एयरपोर्ट, कोलकाता में बहुमंज़िला वाणिज्यिक भवन और ग्रीनफील्ड कैप्टिव जेट्टी विकास (ओडिशा) के विकास/निर्माण से जुड़े ऑर्डर शामिल हैं।