Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आईपीएल में कोई म्यूज़िक और ओवरों के बीच में डीजे न बजे: सुनील गावस्कर
short by मनीष झा / on Tuesday, 13 May, 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत-पाकिस्तान में हुए सीज़फायर के बाद दोबारा शुरू हो रहे आईपीएल-2025 को लेकर कहा है, "कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, मैं चाहूंगा कि कोई म्यूज़िक न हो। ओवरों के बीच में डीजे भी न बजे।" उन्होंने कहा, "इसमें कोई डांस करने वाली लड़कियां न हो और ना ही कोई इवेंट।"