Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आईपीएल में 6 शतकीय साझेदारी करने वाले पहले भारतीय जोड़ीदार बने गिल व साईं सुदर्शन
short by अनुज श्रीवास्तव / on Monday, 21 April, 2025
जीटी के शुभमन गिल व साईं सुदर्शन ने सोमवार को केकेआर के खिलाफ पहले विकेट के लिए 114-रन की साझेदारी निभारकर आईपीएल में छठवीं बार शतकीय साझेदारी की। आईपीएल में 6 शतकीय साझेदारी करने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी बन गई है। शिखर धवन-डेविड वॉर्नर और फाफ डुप्लेसी-विराट कोहली के नाम भी आईपीएल में 6-6 शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड है।
read more at X