आईपीएल-2025 के अपने आखिरी लीग मैच से पहले आरसीबी 17 अंकों (एनआरआर 0.255) के साथ तीसरे स्थान पर है। आरसीबी आज एलएसजी को हराकर टॉप-2 में आ सकती है। पीबीकेएस (एनआरआर 0.372) को टॉप से हटाने के लिए उसे एलएसजी को 34 रन (200 रन बनाने के बाद) या 21 गेंद शेष रहते (200 रन देने के बाद) हराना होगा।