आईपीएल 2025 के क्वॉलिफायर-2 में रविवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान हार्दिक पंड्या मैदान पर ही रोने लगे जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो में एमआई के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह व पीबीकेएस के ऑल-राउंडर मार्कस स्टॉयनिस, पंड्या को सांत्वना देते दिख रहे हैं।