'द ट्रेटर्स' शो की संयुक्त विजेता और इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद ने बताया कि उन्होंने शो में जीते ₹23 लाख में से ₹10-₹12 लाख के आईफोन खरीदकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में बांट दिए। बकौल उर्फी, बाकी के बचे हुए पैसे की वह शराब पी गईं। गौरतलब है कि उर्फी के साथ पोकर खिलाड़ी निकिता लूथर संयुक्त विजेता रही थीं।