फॉक्सकॉन ने आईफोन 17 के लिए चीन से भारत में कलपुर्जे आयात करना शुरू कर दिया है जिससे सितंबर में संभावित लॉन्च से पहले ट्रायल प्रोडक्शन की शुरुआत का संकेत मिल रहा है। 'द इकोनॉमिक टाइम्स' ने सीमा शुल्क आंकड़ों का हवाला देकर बताया कि डिस्प्ले असेंबली, कवर ग्लास, रियर कैमरा मॉड्यूल जैसे प्रमुख पुर्जे जून में आने लगे थे।