Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आईसीसी ने जारी की मई 2024 के प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदारों की सूची
short by रघुवर झा / on Friday, 7 June, 2024
आईसीसी ने मई 2024 के प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदारों की घोषणा की है। मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के दावेदारों में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, आयरलैंड के लॉर्कन टकर और वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती शामिल हैं। वहीं, विमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदारों में चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका), कैथरीन ब्राइस (स्कॉटलैंड) और सोफी ऐकलस्टन (इंग्लैंड) शामिल हैं।