भारतीय शेयर बाज़ार में सोमवार को अचानक से तेज़ गिरावट देखने को मिली। आईटी शेयरों पर दबाव, विदेशी निवेशकों की बिकवाली, ग्लोबल ट्रेड से जुड़ी अनिश्चितता, क्रूड ऑयल के दाम में उछाल, भारतीय रुपये में कमज़ोरी और ग्लोबल मार्केट्स से कमज़ोर संकेत को गिरवाट का कारण माना जा रहा है। आईटी शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।