मोनार्क सर्वेयर्स के ₹93.75 करोड़ के आईपीओ को बोली लगाने के आखिरी दिन तक 250 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ग्रे मार्केट में आईपीओ का प्रीमियम ₹210/शेयर है यानी यह ₹460/शेयर पर लिस्ट हो सकता है जो प्राइस बैंड ₹250 से 84% अधिक रिटर्न को दिखाता है। आईपीओ का लॉट साइज़ 600 शेयरों का है।