आगरा (उत्तर प्रदेश) में मेट्रो निर्माण के कार्य के चलते इलाके के आसपास के 50-60 साल पुराने मकानों में कंपन पैदा होती है और उनकी दीवारों में दरारें पड़ गई हैं जिसकी तस्वीर 'हिन्दुस्तान' ने शेयर की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कंपन इतनी तेज़ होती है कि घर के खिड़की-दरवाज़े, पंखे-कूलर व बर्तन सब आवाज़ करने लगते हैं।