मंगलवार को अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई। यह गिरावट उस रिपोर्ट के बाद देखी गई जिसमें दावा किया गया था कि अमेरिकी अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि समूह ने मुंद्रा बंदरगाह से ईरानी एलपीजी भारत में आयात की या नहीं। अदाणी एंटरप्राइजेज़ के शेयर 2.72% और अदाणी पोर्ट्स के शेयर 2.77% तक गिरे।