कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को 16 कंपनियों के स्टॉक्स से तगड़ी कमाई का मौका मिल सकता है। इनमें एशियन पेंट्स, ल्यूपिन लिमिटेड, एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज़ लिमिटेड, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया, MOIL लिमिटेड, गोदरेज प्रॉपर्टीज़, नाज़ारा टेक्नोलॉजीज़, यूनियन बैंक, मारुति सुज़ुकी, एनएमडीसी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, बजाज फाइनेंस, लॉयड्स मेटल्स, हैवेल्स इंडिया, शांगर डेकोर और NIBE शामिल हैं।