निर्देशक अनीस बज़मी ने अपनी फिल्म 'वेलकम' (2007) के 14 वर्ष पूरे होने पर फिल्म में दिखाई गई एक पेंटिंग शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "यह पेंटिंग आज भी मीम्स में प्रासंगिक है।" उन्होंने आगे लिखा, "जब आपने जो बनाया है...वह (फिल्म और पेंटिंग दोनों) कई वर्षों बाद भी...लोगों को हंसाती है तब...आपको सुखद एहसास होता है।"