न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय सेना ने बताया है कि आज (रविवार) भारत व पाकिस्तान के बीच कोई डीजीएमओ स्तर की बातचीत निर्धारित नहीं है। भारतीय सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि 12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत में संघर्षविराम को लेकर जो सहमति बनी थी, उसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है।