आज (मंगलवार) और कल रात आसमान में नज़र आने वाला पूर्ण चंद्रमा (स्ट्रॉबेरी मून) एक दुर्लभ नज़ारा होगा क्योंकि ऐसी घटना दोबारा 2043 में दिखेगी। दरअसल, यह लोएस्ट फुल मून होगा और यह हर 18.6 वर्षों में एक बार तब होता है जब चंद्रमा की कक्षा पृथ्वी के अक्षीय झुकाव के एक सीध में होती है। इसे 'लूनिस्टिस' कहते हैं।