Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आज से खुला कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट का IPO, एंकर निवेशकों से मिल चुके हैं ₹703 करोड़
short by श्वेता भारती / on Tuesday, 7 January, 2025
कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट का आईपीओ मंगलवार से गुरुवार तक के लिए खुल गया जिसके ज़रिए कंपनी का लक्ष्य ₹1,578 करोड़ जुटाने का है। कंपनी ने ₹1,077 करोड़ के नए शेयर व ₹501 करोड़ के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के तहत जारी करने के लिए ₹99-100 का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी सोमवार को एंकर निवेशकों से ₹703 करोड़ जुटा चुकी है।