रेलवे ने आज यानी 15 जुलाई से IRCTC के ऐप/वेबसाइट से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार बेस्ड ओटीपी अनिवार्य कर दिया है। अब यूज़र आधार वेरिफाइड अकाउंट से लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के ज़रिए ही ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। काउंटर से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी सामान्य ओटीपी की ज़रूरत होगी।