Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आज ₹900 प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ सोना
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Friday, 5 September, 2025
ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन ने कहा है कि दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत ₹900 बढ़कर ₹1,06,970 प्रति 10 ग्राम हो गई। ट्रेडर्स के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा 16-17 सितंबर को प्रस्तावित पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दर घटाए जाने के अनुमान के बीच यह वृद्धि हुई है। वहीं, चांदी की कीमत ₹1,25,600 प्रति किलोग्राम पर बरकरार हैं।
read more at PTI