इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आदित्य बिड़ला कैपिटल की सब्सिडियरी आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एबीएसएलआई) पर असेसमेंट इयर 2016-17 के लिए ₹210.30 करोड़ की टैक्स डिमांड को रद्द किया है। यह रद्द करने का फैसला 4 अगस्त के ऑर्डर गिविंग इफेक्ट के बाद आया है और यह इनकम टैक्स कमिश्नर (अपील्स) [CIT(A)] से मिले ऑर्डर पर आधारित है।