इज़रायल-ईरान सैन्य संघर्ष के बीच इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को 'आधुनिक हिटलर' बताया है। उन्होंने कहा कि इज़रायली सुरक्षाबल खामेनेई को ढूंढकर मौत के घाट उतारने में सक्षम हैं। काट्ज़ ने कहा कि खामेनेई ने अपने वैचारिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए इज़रायल के विनाश का आह्वान किया है।