उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने X अकाउंट पर मच्छरों को मारने के लिए एक चीनी शख्स द्वारा बनाए गए 'मिनिएचर कैनन' का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "मुंबई में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए, सोचता हूं...इस अविष्कार को कैसे प्राप्त करूं...आपके घर के लिए आयरन डोम।" यह मशीन रडार से मच्छरों को ट्रैक कर उन्हें निशाना बनाती है।