फिल्म देवा के प्रमोशन के दौरान ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े और न्यूज़ एंकर के बीच बहस का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। एंकर ने सवाल किया, "आप फिल्में कैसे चुनती हैं? बड़ा हीरो?” इस पर पूजा ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “आपको क्या प्रॉब्लम है मुझसे?" शाहिद कपूर ने मज़ाक में कहा, "यह (एंकर) भी आपकी (पूजा) तरह बनना चाहता है।"