जीकेबी ऑप्थाल्मिक्स लिमिटेड की सालाना आम बैठक (एजीएम) में एक निवेशक ने कंपनी के एमडी कृष्ण गोपाल गुप्ता से कहा, "मैं ब्राह्मण आदमी हूं, श्राप देता हूं...आप अगले जन्म में कुत्ता बनेंगे।" कंपनी में ₹80 का एक शेयर रखने वाले निवेशक ने गुप्ता पर मुनाफा न देने का आरोप लगाया और कहा, "मैं आपके बच्चों को चपरासी भी न रखूं।"