ईपीएफओ कर्मचारियों के पीएफ में जमा राशि का निवेश सरकारी बॉन्ड्स, सिक्योरिटीज़ और पब्लिक-प्राइवेट सेक्टर की बॉन्ड स्कीमों में करता है। वहीं, ईपीएफ के तहत जमा होने वाली रकम तीन हिस्सों में बंटती है। पहला सीधे ईपीएफ खाते में जमा होता है, दूसरा पेंशन स्कीम यानी ईपीएस में जाता है और तीसरा इंश्योरेंस के लिए ईडीएलआई स्कीम में जाता है।