कान्ये वेस्ट ने किम करदाशियां के बयान का इंस्टाग्राम पर जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'बच्चों की मेन प्रोवाइडर (भरण-पोषण करने वाली) होने के नाते बेटी की रक्षा की कोशिश कर रही हूं।' बकौल कान्ये, "अमेरिका ने देखा कि आपने...बेटी को उसके जन्मदिन पर अगवा करने की कोशिश की।" किम ने लिखा था, "तलाक...बच्चों के लिए...मुश्किल है।"