विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनके लिए नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, "आपने 12-साल पहले मेरे लिए जो किया था...उसकी याद आ गई...आपने मुझे अपने दिवंगत पिता का एक धागा गिफ्ट करने की पेशकश की थी...उसे लेना बहुत व्यक्तिगत बात थी...लेकिन यह दिल छू लेने वाला अहसास था।"