एमपी-यूपी में आपातकाल में अब ग्रामीण महिलाएं फर्स्ट ऐड दे पाएंगी। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड अपने CSR से 2773 गृहणियों को फर्स्ट ऐड एक्सपर्ट बनने का प्रशिक्षण दे रहा है। CPR, सांप काटने, रोड एक्सीडेंट विषयों की ट्रेनिंग दी गई है। यह पहल हेल्थ अवेयरनेस की मिसाल बन रही है, जिससे हर घर में इमरजेंसी Responder तैयार हो रहा है।