अभिनेता आमिर खान ने एक सवाल के जवाब में बताया कि उनके बच्चों (आयरा, जुनैद व आज़ाद) के नाम पूर्व पत्नियों (रीना और किरण राव) ने रखे हैं। उन्होंने कहा, "आयरा, सरस्वती का एक नाम है।" उन्होंने कहा, "आज़ाद नाम किरण ने चुना क्योंकि हम मौलाना आज़ाद के परिवार से हैं...आज़ाद मुस्लिम नाम नहीं...चंद्रशेखर आज़ाद फ्रीडम-फाइटर थे...यह न्यूट्रल नाम है।"