रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने चेन्नई (तमिलनाडु) में एप्पल की सप्लायर 'फ्लेक्स' के ठिकानों पर छापेमारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच के सिलसिले में फ्लेक्स की फैक्ट्री का दौरा किया। रिपोर्ट में कहा गया कि फ्लेक्स को अब तक इस जांच के कारणों की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।