आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए अपने आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर एक नई सेवा 'ई-पे टैक्स' शुरू की है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि यह पहल डिजिटल भारत की दिशा में एक और मज़बूत कदम है जिससे टैक्सपेयर्स को बैंकों की लंबी कतारों और जटिल फॉर्म भरने की प्रक्रिया से राहत मिलेगी।