आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स की मदद के लिए टैक्स असिस्ट (TAXA ASSIST) टूल लॉन्च किया है जिससे रिटर्न फाइलिंग के दौरान इनकम टैक्स संबंधी सवालों का समाधान आसानी से मिल सकेगा। यह टूल सेक्शन 80GGC जैसे मामलों में सही दस्तावेज, स्पष्टीकरण और नोटिस का जवाब देने में मदद करता है। गौरतलब है, रिटर्न भरने की डेडलाइन को बढ़ाया गया है।