डबलिन (आयरलैंड) में रहने वाले भारतीय कैब ड्राइवर लखवीर सिंह पर दो युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले उन्हें बोतल से मारा और फिर 'अपने देश वापस जाओ' कहकर फरार हो गए। 23-साल से आयरलैंड में रह रहे लखवीर ने बताया कि यह हमला बिना किसी उकसावे के हुआ और इस घटना ने उन्हें अंदर से हिला दिया।