टेक्सटाइल कंपनी फेज़ थ्री के शेयर बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान 20% उछलकर ₹545.40 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदों के कारण शेयर में उछाल आया है। दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पास कंपनी के करीब 13 लाख शेयर हैं जिनकी मौजूदा भाव से कीमत करीब ₹72 करोड़ है।