Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आसिफ अली और लौरा डेलानी ने जीता अक्टूबर का आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ अवॉर्ड
short by चंद्रमणि झा / on Tuesday, 9 November, 2021
आसिफ अली (पाकिस्तान) और लौरा डेलानी (आयरलैंड) ने अक्टूबर का आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है। आसिफ ने शाकिब अल हसन और डेविड वीज़ को पीछे छोड़कर मेन्स अवॉर्ड जबकि डेलानी ने गैबी लुईस और मैरी-ऐनी मुसोंडा को पीछे छोड़कर वीमेन्स अवॉर्ड जीता। आसिफ ने अक्टूबर में बिना आउट हुए 273.68 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए।