अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप बुधवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मिलेंगे। वह वाइट हाउस के कैबिनेट रूम में लंच के दौरान मुनीर से मिलेंगे। पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कुछ सप्ताह बाद मुनीर अमेरिका पहुंचे हैं। गौरतलब है कि मुनीर को वॉशिंगटन के एक होटल में पाकिस्तानियों ने घेर लिया था।