आंध्र प्रदेश ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशाखापत्तनम के आरके बीच पर दुनिया के सबसे बड़े योग सत्र का आयोजन कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। 21-जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित इस सत्र में 3,00,105 लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस उपलब्धि के लिए लोगों को धन्यवाद किया है।