Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आंध्र में ₹20 लाख के इनामी नक्सली समेत 3 ढेर, कई हथियार हुए बरामद
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Wednesday, 18 June, 2025
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया जिनके पास से एके-47 समेत कई हथियार बरामद हुए हैं। बकौल रिपोर्ट्स, मारे गए नक्सलियों में ₹20 लाख का इनामी गजरला रवि, अरुणा और अंजू शामिल थे। गौरतलब है कि जनवरी 2025 में सुरक्षबलों ने अरुणा के नक्सली पति का भी एनकाउंटर किया था।