अल्मंड्ज़ इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज़ के सेल्स हेड केतन विकम ने कहा है, "भारतीय शेयर बाज़ारों पर दुनियाभर के रुझानों का असर पड़ सकता है खासकर जब मध्य पूर्व में इज़रायल-ईरान के बीच तनाव बढ़ रहा है।" बकौल केतन, अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिज़र्व की बैठक से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं और जोखिम वाली संपत्तियों से दूरी बना सकते हैं।