इज़रायल और ईरान के युद्ध में अमेरिका के कूदने का प्रमुख कारण ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकना है और फोर्दो परमाणु ठिकाने को अमेरिका ही तबाह कर सकता है। दूसरी वजह ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को मारना है जो फिलहाल बंकर में छिपे हुए हैं। तीसरा प्रमुख कारण कूटनीति का ठप पड़ जाना है।