इज़रायली वायु सेना ने बीती रात ईरान के 40 यूएवी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। इज़रायली वायु सेना ने यूएवी ड्रोन को मारकर गिराने का वीडियो X पर शेयर कर लिखा, "'ऑपरेशन राइज़िंग लायन' की शुरुआत से अब तक 470 से अधिक यूएवी को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया गया है...जो लगभग 99% की सफलता दर को दर्शाता है।"