इज़रायल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ) ने बताया है कि उत्तरी गाज़ा में हमास के नौसेना बल के प्रमुख रमज़ी रमदान अब्द अली सालेह को मार गिराया गया है। आईडीएफ ने कहा, "सालेह...हमास के भीतर ज्ञान का महत्वपूर्ण स्रोत था और हालिया हफ्तों में वह आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ समुद्र में आतंकी हमलों की योजना बनाने....व उन्हें आगे बढ़ाने में शामिल था।"