इज़राइल के शेयर बाज़ार 'तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज (टीएएसई)' में गुरुवार को करीब 5% की उछाल आई और इसने अपना नया 52-वीक हाई बनाया। यह लगातार पांचवां दिन है जब इज़रायली इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने इज़रायली स्टॉक एक्सचेंज पर मिसाइलों से हमले किए थे जिससे एक्सचेंज की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई थी।