इज़रायली मीडिया ने बताया है कि इज़रायली सेना ने यमन में हमला किया है जिसमें हूती विद्रोहियों के सैन्य प्रमुख मोहम्मद अल-घमारी को निशाना बनाया गया है। यह हमला एक घर पर हुआ जहां हूती नेताओं की गुप्त बैठक चल रही थी। हमले के बाद कम-से-कम 10 शव मिले हैं और फिलहाल हूतियों ने कोई बयान जारी नहीं किया है।